छह दिन में मिले 19 संक्रमित, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

बिलासपुर। कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। बीते 6 दिन में जिले में 19 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। बढ़ते मामले को देखकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट होकर तैयारी शुरू कर दी है। विदेश से लौटने वालों की जांच श हो सकें इसकी जानकारी जमा करने अफसर जुट गए हैं विदेश यात्रा कर शहर पहुंचे लोगों की जानकारी भी मांगी गई है। नाम, पता के साथ ही सपर्क नंबर के लिए शासन स्तर पर बातचीत की जा रही है।  स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश यात्रा से लौटे लोगों के घर पहुँच कर कोरोना की जांच करेगा। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सर्तकता बरतने की जरूरत है। अफसरों को निर्देश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग किया जाए। सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य लक्षणों वाले मरीजों का एंटीजन के साथ ही आरटीपीसीआर जांच भी करने कहा गया है। जिले में 6 दिन में 19 मरीज मिल है। सभी मरीज एसेंटोमेटिक है। कोई गंभीर नहीं है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। घर में ही डॉक्टरों की देखरेख में इन मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


तखतपुर, कोटा में 2-2
बिलासपुर में एक संक्रमित

अब शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए है। शनिवार को तखतपुर और कोटा में 2-2 मरीज मिले है। वहीं बिलासपुर में 1 मरीज की पहचान हुई है। तखतपुर के नवापारा में 11 वर्षीय बच्चा और गनियारी में 3० वर्षीय महिला संक्रमित मिली। कोटा में 32 वर्षीय महिला और ग्राम अमाली में 19 वर्षीय युवती संक्रमित हुई। इसके अलावा बिलासपुर में मंगला चौक के रियल हैविन निवासी 3० वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित हुई है।