जांच में तीन दिन में 11 मिले संक्रमित


बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम को मंगलवार को कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं। इसमें से एक शहर का तो दूसरा कोटा क्षेत्र में एनटीजन जांच के दौरान मिला है।
एक बार फिर अब कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। तीन दिन में 11 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के तीन मरीजों की पुष्टि की थी। सोमवार को चार मरीज और मिले हैं। वहीं मंगलवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले है। इसमें एक कोटा ब्लॉक के ग्राम केंदा निवासी 31 वर्षीय महिला जो लक्षण दिखने में जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। एनटीजन जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा नेहरू नगर निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग ने श्रीराम केयर हॉस्पिटल में कोरोना जांच कराई जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटीव मिली है। दोनो मरीज गंभीर नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को होम आईसोलेट कर दिया है। जहां डॉक्टरों के टीम की निकरानी में उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई है। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन लोगों का आवश्यक रूप से मास्क लगाने और कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है। शहर के विभिन्न सेंटरों में लगातार कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच जारी है।


कोरोना वैक्सीनेशन ने आई कमी


एक ओर कोरोना के मामले फिर मिलने लगें है। तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने को लेकर भी गंभीर नहीं दिख रहा है। फिलहाल सभी सरकारी सेंटरों को वैक्सीन सेंटर के रूप में तब्दील किया गया है, जहां लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान बंद कर दिया है। जिसके कारण अब पहले जैसे वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहें है। पहले 15 से 2० हजार वैक्सीन लगते थे अब मुशकिल से 500 से 1000 लोग ही वैक्सीन लगवाने पहुंच रहें है।