तीन साल से लंबित है रतनपुर आवर्धन जल प्रदाय योजना
अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे नागरिक
रतनपुर. तीन साल पहले राज्य शासन के बजट में स्वीकृति जल आवर्धन का काम नगरपालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से अब तक शुरु नहीं हो सका है. इधर शहर में पेयजल संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है. इससे नाराज नागरिकों ने रतनपुर ब्लॉक बनाओ संघर्ष समिति की पहल पर ज्येष्ठ नागरिक संघ की अगुवाई में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का घेराव कर जम कर आक्रोश व्यक्त किया. इस मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने भारत सरकार के अमृत मिशन 02 के माध्यम से योजना के प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी.
वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकि विभाग के बजट में रतनपुर आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए अनुमानित राशि 25.04 करोड़ रूपए स्वीकृत किया गया था। छत्तीसगढ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया पायपुर अटल नगर जिला रायपुर के पत्र क्रमांक 827 / बजट समन्वय / वित्त / ब-4 /2020 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 09/11/2020 द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकि विभाग के बजट में शामिल रतनपुर आवर्धन जल प्रदाय योजना को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकि विभाग से वापस लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को अंतरित करते हुए आकस्मिक निधि राशि स्वीकृत की थी। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ रायपुर चतुर्थ तह डी ब्लॉक इद्रावती भवन अटल नगर जिला रायपुर के पत्र क्रमांक/यां प्र-05/2019-20/9722 अटल नगर दिनांक 07/01/2021 द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद रतनपुर को निकाय की जल आवर्धन योजना ( डीपीआर ) तैयार कर शीघ्र तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश थे।
वहीं तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद रतनपुर जिला बिलासपुर छग द्वारा रतनपुर जल आवर्धन योजना के लिए डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजे जाने की बात मौखिक रूप से कही जा रही थी।
इधर तीन साल से भी अधिक का समय बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं होने पर नाराज नागरिकों ने रतनपुर ब्लॉक बनाओ संघर्ष समिति की पहल पर ज्येष्ठ नागरिक संघ की अगुवाई में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का घेराव कर जम कर आक्रोश व्यक्त किया. नागरिकों ने तीन साल बाद भी काम शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए जवाब तलब किया.
योजना पर प्रक्रियाधीन
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष वारे ने कहा योजना को भारत सरकार के अमृत मिशन योजना 02 में शामिल करने की बात कहकर योजना के प्रक्रियाधीन होने की जानकारी नागरिकों को दी.
टेप नलों से भी घरों तक नहीं पहुंचता पानी
तीस हजार से अधिक जन आबादी वाले रतनपुर नगर पालिका में पेयजल की गंभीर समस्या है गर्मी आते ही पेयजल उपलब्ध कराने वाले कई नल कूप सूख जातें है टेप नलों से हितग्राहियों के घरों तक सुलभता से पानी नहीं पहुंचता। इससे नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है . पेयजल की समस्या का सर्वाधिक प्रभाव कमजोर आय वर्ग वाले वंचित लोगों पर पड़ता है। इससे उनका जीवन स्तर भी प्रभावित है।