एयर और ऑयल फिल्टर में भी आई गर्मी

भाटापारा। नाम है कल्टीवेटर टीथ। पहचान मिली है, नास या फाल के नाम से। ट्रैक्टर मालिकों को अब इसकी खरीदी भी ऊंची कीमत देकर करनी पड़ेगी। बहुत छोटी सी चीज है लिंच पिन। इसके लिए भी एक रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। जब यह चीजें महंगी हो गई हैं, तो भला ऑयल और एयर फिल्टर क्यों पीछे रहे। तो इन्होंने भी अपनी कीमत बढ़ा दी है।

मानसून के आने में अब बहुत ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। ट्रैक्टर मालिकों ने कल्टीवेशन की तैयारी चालू कर दी है तो जरूरी चीजों की हालत भी जांची जा रही है। आवश्यकतानुसार बन रही सूची में इस बार हमेशा की तरह कल्टीवेटर टीथ, लिंच पिन और फिल्टर के नाम भी लिखे जा रहे हैं लेकिन ट्रैक्टर मालिकों को इनकी खरीदी के लिए पिछली बार से कुछ ज्यादा पैसे देने होंगे क्योंकि लोहा में वैश्विक तेजी का असर इनमें भी देखा जा रहा है।

अब 105 रुपए

कल्टीवेटर टीथ। नास या फाल के नाम से पहचानी जाने वाली इसकी खरीदी बीते खरीफ सीजन में 92 रुपए प्रति सेट में की गई थी। अबकी बार इसकी खरीदी, 13 रुपए अधिक देकर, 105 रुपए में की जा सकेगी। मालूम हो कि खेती- किसानी के काम में कल्टीवेटर टीथ बेहद अहम जगह रखता है और हमेशा की तरह इस खरीफ सत्र की शुरुआत भी इससे ही होगी।

यह एक रुपए महंगा

ट्रैक्टर के साथ कल्टीवेटर या ट्रॉली को जोड़ने के बाद लॉक का काम करने वाली लिंच पिन की कीमत भी बढ़ चुकी है। बीते सत्र में 3 रुपए में मिलने वाला लिंच पिन इस बार 4 रुपए में उपलब्ध होगा। संकेत तेजी के बन रहे थे लेकिन ज्यादा बढ़त अब दिखाई नहीं देते।

पीछे यह भी नहीं

ट्रैक्टर के परिचालन में अहम योगदान देता है ऑयल और एयर फिल्टर। नियमित जांच के बाद इन दोनों का बदला जाना बेहद जरूरी है। लिहाजा खरीफ सत्र की तैयारी कर रहे ट्रैक्टर मालिकों को इन दोनों की भी खरीदी महंगे में करनी होगी। बीते खरीफ सत्र में इन दोनों का सेट 254 रुपए में मिल रहा था। इस बार 100 रुपए की गर्मी के बाद यह 354 रुपए में ही लिया जा सकेगा।