छह शहरों में नापतौल विभाग का छापा
ओव्हर रेट पर बेच रहे थे खाद्य सामग्री
बलौदाबाजार । एम आर पी से अधिक दर पर खाद्य सामग्री बेचने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई चालू कर दी है। सघन जांच में जिले की 38 व्यापारिक संस्थानों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। इन सभी पर अर्थदंड तो लगाया ही गया, विधि सम्मत कार्रवाई भी चालू कर दी गई है।
कोरोना की तीसरी लहर के बीच सरकार ने सख्ती बरतनी चालू कर दी है, क्योंकि आपदा को अवसर बनाने वाली संस्थानों ने अपने गैरवाजिब कारोबार भी चालू कर दिए हैं। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को भारी नुकसान पहुंचने लगा है। बीते एक सप्ताह से खाद्य तेल, पान मसाला, गुड़ाखू के साथ दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री की कीमत जिस तरह ली जा रही है, उसे ध्यान में रखते हुए विधिक माप विज्ञान विभाग की पहली कार्रवाई, जिला मुख्यालय सहित छह शहरों में देखने में आई। सभी जगह शिकायतें सही मिली।
यहां हुई सघन जांच
जिला मुख्यालय के साथ पलारी, भटगांव, सिमगा, सुहेला और देवरी में विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने ऐसी संस्थानों में छापा मारा, जहां निर्धारित से ज्यादा कीमत पर दैनिक उपयोग की चीजें बेची जा रही थी। इन चारों शहरों में खाद्य तेल,बिस्किट्स, पान-मसाला और गुड़ाखू का विक्रय अधिक दर पर होता पाया गया।
लगाया अर्थदंड
विधिक माप विज्ञान विभाग ने अपनी ताबड़तोड़ जांच में इन चारों शहरों की 38 व्यापारिक संस्थानों पर एम आर पी से ज्यादा कीमत पर सामग्री का विक्रय किए जाने पर रिकॉर्ड दो लाख बीस हजार रुपए का भारी-भरकम जुर्माना ठोंका है। इसके साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई भी की है।विभाग की इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति है।
अब नजर यहां
जिला विधिक माप विज्ञान विभाग को एम आर पी से ज्यादा कीमत पर खाद्य सामग्री का विक्रय किए जाने की शिकायत भाटापारा से भी मिल रही है। लिहाजा यहां भी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। बताते चलें कि यह शहर, जिले में सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र माना जाता है।इसलिए यहां जांच का दायरा फैलाव लिया हुआ हो सकता है।
एम आर पी से ज्यादा कीमत पर खाद्य सामग्री विक्रय किए जाने की शिकायत पर 38 संस्थानों के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा एवं नियम 2011 के उल्लंघन के अपराध में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
-दामोदर वर्मा, निरीक्षक,विधिक माप विज्ञान विभाग , बलौदाबाजार