क्रिसमस और नए साल के लिए तैयार फूल बाजार

बिलासपुर। क्रिसमस को लेकर फूल बाजार संशय में है क्योंकि मांग का अता- पता नहीं है। इधर गुलाब और सेवंती में गर्मी आने लगी है। लिहाजा फूल बाजार अग्रिम सौदे पर ज्यादा भरोसा कर रहा है क्योंकि क्रिसमस के ठीक बाद नए साल की भरपूर मांग की संभावना है।

फूल बाजार के दिन, मतलब सीजन ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ क्रिसमस और उसके ठीक बाद नए साल की मांग का इंतजार कर रहा फूल बाजार हैरत में है क्योंकि क्रिसमस की ना तो मांग है, ना ही अग्रिम ऑर्डर। ऐसे में नए साल की ग्राहकी को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है, यह बाजार। इसके बावजूद तैयारियां जोर पकड़ने लगीं हैं। उत्पादक क्षेत्रों को आर्डर दिए जाने लगे हैं।

गुलाब दिखा रहा गर्मी

गुलाब, जो पूरे साल मांग में रहता है ।पर्व और त्यौहार पर हमेशा मांग में रहने वाला यह फूल आगत क्रिसमस और नए साल के स्वागत के लिए प्रति नग 8 से 40 रुपए में मिल सकेगा। बाजार संतोषप्रद है लेकिन त्यौहार और नए साल में मांग जरा भी नहीं है।

आसमान पर सेवंती

गुलाब की ही भांति सेवंती के लिए बेंगलोर और नागपुर की पहचान देश भर में है। कोरोना संक्रमण से उबरता यह क्षेत्र, इस बार सेवंती फूल की आपूर्ति 300 से 400 रुपए किलो पर कर रहा है। इसलिए यह तेजी के नए दौर में प्रवेश कर गया है ।कीमत में बढ़त की संभावना है।

बाजार को है इंतजार

क्रिसमस के लिए तैयार, फूल बाजार आर्डर पर क्रिसमस ट्री के अलावा फूलों की सहज उपलब्धता के लिए पूरी तैयारी में है। इस बार गुलाब प्रति नग 8, 10 ,15, 20 और 25 रुपए में उपलब्ध होंगे। रंगीन गुलाब में भी तेजी है। इसलिए इसकी खरीदी के लिए 30 रुपए खर्च करने होंगे।