जीपीएम जिले के पेंड्रा रेंज के अमारू जंगल
पेंड्रा। बुधवार की शाम हाथियों ने हमला से बचने भाग रहे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल पर घायल हो गए। वे अपनी पत्नी के साथ गांव में घुस आए हाथियों को देखने के लिए गए थे। हमले में उनकी पत्नी और 4 वनकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एहतियात के तौर पर एसपी को बिलासपुर रेफर किया गया है।
पेंड्रा रेंज के अमारू जंगल में हाथियों के मूवमेंट होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल बुधवार शाम अपनी पत्नी, प्रभारी वन मंडल अधिकारी संजय त्रिपाठी, वनकर्मियों के साथ हाथी देखने के लिए गए थे। ग्रामीणों की भीड़ देखकर हाथी हिंसक हो गए, इससे अफरातफरी मच गई. हाथियों के हमले से बचने एसपी बंसल अपनी पत्नी श्वेता बंसल और वनकर्मियों के साथ भागे. इसी दौरान वे गिरकर घायल हो गए। इस दौरान वनकर्मियों को भी चोंटे आई है. घायल एसपी और उनकी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
मरवाही डीएफओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि SP बंसल के ऊपर मादा हथिनी ने हमला किया है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड और अन्य पुलिसकर्मी भी थे, लेकिन हाथी हमले के बाद वह भाग निकले। उनका अभी तक कुछ पता नहीं है। बताया जा रहा है कि SP बंसल हाथियों के काफी नजदीक तक चले गए थे। फिलहाल बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है