यूथ हास्टल आफ इंडिया के बिलासपुर (एडहॉक) यूनिट का आयोजन
बिलासपुर। यूथ हास्टल आफ इंडिया के बिलासपुर (एडहॉक) यूनिट ने खूंटाघाट देवरहा बाबा ट्रैकिंग एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर ट्रेकिंग और बोटिंग का आनंद उठाया। L
रतनपुर के खुंटाघाट डेम में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटक स्थल को स्वच्छ रखकर पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने रविवार को एक दिवसीय ट्रेकिंग और बोटिंग के स्वच्छता अभियान चलाया गया।
ट्रेकिंग की शुरूआत पाट बाबा पहाड़ी से की इसमें बड़ी संख्या में कोरबा भिलाई सहित प्रदेश भर के सैलानी शामिल हुए।
शैलेष शुक्ला ने बताया युवा वर्ग को प्रकृति और लोक संस्कृति से जोड़ने का यह कार्यक्रम है इसमें लोक संस्कृति की छटा बिखेरने कर्मा नृत्य का भी आयोजन ट्रेकिंग और बोटिंग के साथ किया गया है युवा वर्ग छात्र जीवन से इसमें जुड़ते हैं और पूरे जीवन भर इसकी गतिविधियों में शामिल होते रहते है।
कार्यक्रम के समापन पर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी शामिल हुए उन्होने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कियाँ इस मौके पर अटल श्रीवास्तव ने कहा यूथ हास्टल एसोशिएशन सामाजिक सौहाद्र को लेकर प्रदेश भर में काम कर रही हैँ इसमें युवाओं को जोड़कर सृजनात्मक कार्य किए जा रहे हैँ समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाली गतिविधियों में पर्यटन मंडल भी हर तरह से सहयोग करेगी।
संदीप सेठ चेयरमेन यूथ हास्टल आफ इंडिया छत्तीसगढ इकाई ने बताया ट्रेकिंग और बोटिंग के साथ लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक करने यहां स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। जिससे लोगों में पर्याटक स्थल का साफ सुथरा रखने को लेकर बेहतर संदेश जाएं।