शामिल होने 16 अक्टूबर तक कराना होगा पंजीयन


बिलासपुर। यूथ होस्टल बिलासपुर (एडहॉक) यूनिट द्वारा खूंटाघाट देवरहा बाबा ट्रैकिंग एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम रविवार 17 अक्टूबर को आयोजित किया गया है । इसमें शामिल होने
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है ।

यूथ होस्टल बिलासपुर (एडहॉक) यूनिट के मंसूर खान ने बताया ट्रैकिंग एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने सदस्यों के लिए 550 रुपए और नए प्रतिभागियों के लिए सदस्यता शुल्क सहित 720 रुपए शुल्क लिए जाएंगे। प्रतिभागियों को करोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करना होगा. नशा, धूम्रपान, प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । हाफ पेंट, बरमूडा व चप्पल पहनने की अनुमति नहीं मिलेगी. तय मार्ग के अलावा अन्य मार्ग पर जाने की मनाही रहेगी। अपने निजी नित्य उपयोग के सामान साथ लाना होगा।

प्रतिभागियों की रिपोर्टिंग सुबह 8 से 9 बजे तक करनी होगी। ब्रेक फास्ट के बाद साढ़े नौ बजे से ट्रेकिंग और ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत होगी। दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक लंच का समय रहेगा । दोपहर दो बजे से 4 बजे तक बोटिंग और पर्यावरण भ्रमण का समय रहेगा। ट्रेकिंग और ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने शैलेश शुक्ला 9425224150, संदीप अग्रवाल 9827924200 और मंसूर खान 9098656677 से संपर्क कर पंजीकरण संबंधित जानकारी ले सकते हैं।