चार चरवाहे गंभीर रूप से झुलसे, सिम्स रेफर

रतनपुर। सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जन भर से अधिक बकरियाँ झुलस कर मर गई। वहीं चार चरवाहे झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिम्स रेफर किया गया है।


मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा पोड़ी के कटेली पारा निवासी चरवाहे अपने बकरे और बकरियों को लेकर चराने जंगल गए थे। दोपहर को जंगल में तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश की पानी से बचने चरवाहे एक पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए। उनकी बकरियाँ भी आसपास ही चर रहीं थी। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी।

इसकी चपेट में बीस वर्षीय परमेश्वर मरकाम पिता रतनलाल, 30 वर्षीय लक्ष्मण  पिता जागेश्वर  सोनी, 20 वर्षीय जितेंद्र पिता नारायण गोड़ व 16 वर्षीय इक्छा कुमार पिता महादेव सोनी के साथ उनकी दर्जन भर से अधिक बकरियाँ आ गई। गंभीर रूप से झुलसने से दर्जन भर से अधिक बकरियों की मौत हो गई. आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से घायल चरवाहों को गांव लेकर गए।

जहाँ से संजीवनी 108 की मदद से घायलों को शाम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर घायलों को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया.