सीपत क्षेत्र के ग्राम मचखंडा की घटना
सिम्स बिलासपुर में घायल छात्र छात्राओं का चल रहा इलाज
बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम मचखंडा स्थित अय्यूब खान मिडिल स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से 6 वीं के छात्र की मौत हो गई। वहीं 9 छात्र-छात्राएं झुलसे गए हैं. इसमें 3 की हालत गंभीर है। घायल छात्रों को सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है ।
सोमवार की दोपहर छात्र स्कूल के बाहर लंच कर रहे थे। इसी दौरान गर्जना के साथ बारिश होने लगी। बारिश की पानी से बचने छात्र स्कूल के कमरें के अंदर चले गए। तभी अचानक आकाशीय बिजली स्कूल भवन पर गिर गई। इससे स्कूल के कमरों में लगी लोहे की खिड़की में करंट प्रवाहित होने लगा । लोहे की खिड़की पकड़ कर बाहर देख रहें 10 छात्र-छात्राओं को करंट का जोर का झटका लगा। इससे छात्र-छात्राएं झुलस गए। घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना के बाद ग्रामीण व परिजन भी स्कूल पहुँच गए.
आनन-फानन में 112 और एंबुलेंस को काल कर बुलाया गया। घायल छात्र छात्राओं को इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। जहां बच्चों का उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना पर शिक्षा विभाग सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 वीं के छात्र शिवम पिता शेषनाराण 11 वर्ष को सिम्स के डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं नौ छात्र छात्राओं का इलाज पीडियाट्रीक और बर्न वार्ड में किया जा रहा है। डॉक्टरों ने 3 छात्रों की हालत गंभीर बताई है।
खिड़की पकड़कर खड़े छात्र-छात्राएं ही चपेट में आएं
शिक्षकों ने बताया आकाशीय बिजली का असर स्कूल की पहली मंजिल के कमरे की खिड़कियों में ही देखने को मिला। खिड़कियों पर लगी ग्रील को पकड़ कर खड़े छात्र छात्राएं ही गाज की चपेट आएं.
पिता की पहले हो चुकी है मौत
शिवम के पिता की मौत पहले ही हो गया है। परिजनों ने बताया शिवम 2 भाई और 1 बहन है. उसका छोटा भाई भी उसी स्कूलों में पढ़ता है. पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बड़े पापा के साथ रहकर पढ़ाई करता था ।
डॉक्टरों ने हार्ट बीट लौटाया
सिम्स के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश नहरेल ने बताया अस्पताल पहुंचते ही बच्चों का उपचार शुरू किया गया. एक बच्चे की हार्ट बीट ही बंद हो गई थी। वेंटिलेटर और विशेषज्ञ डॉक्टरों के प्रयासों से उसकी सांसे लौटी । एक बच्चा 40 फीसदी झुलसा है। कुछ बच्चों के हाथ में करंट का असर हुआ है। शिशुरोग विभाग के वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। एक बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
इनका चल रहा इलाज
हादसे में घायल छात्र-छात्राओं के नाम चेतन यादव पिता रामसप्ताह यादव 11 वर्ष,
– अंजली मरावी पिता मानसिंह मरावी 17 वर्ष, रचना गंधर्व पिता संपतलाल गंधर्व 11 वर्ष, सायरा बानो पिता सबदर अली 11 वर्ष, सोमराज पिता चंद्रपाल 11 वर्ष, प्रदीप यादव पिता दिलेश्वर यादव 14 वर्ष, मिथलेश केवट पिता केवट 12 वर्ष, भुपेंद्र साहू पिता दिनेश साहू 16 वर्ष, आलिया पिता गुलाजार अली 11 वर्ष बताएं गए हैं.