छात्राओं ने किया बैरिस्टर बीटीसी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर का शैक्षणिक भ्रमण

बिलासपुर। शासकीय माता शबरी नवीन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, बिलासपुर की बी.एस.सी. व जी.ई.
वर्ग की छात्राओं ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत चयनित SEC विषय फ्लोरीकल्चर, गार्डनिंग, वर्मीकल्चर व वर्मीकंपोस्टिंग विषय की समझ और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने भ्रमण कराया गया। छात्राओं को आधुनिक कृषि तकनीकों, उपकरणों व नवाचार की जानकारी दी गई। कृषि क्षेत्र में कैरियर और स्वरोजगार की संभावनाओं से परिचित कराया गया।

वैज्ञानिक दिनेश पांडेय, नेहा साहू व अन्य विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को जैविक खेती, मशरूम उत्पादन, बीज परीक्षण, वर्मी कम्पोस्टिंग, टिशू कल्चर आदि विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। छात्राओं ने आधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया और उन्नत बीजों की गुणवत्ता परीक्षण प्रक्रिया को समझा।
अधिष्ठाता डॉ. एन.के. चौरे ने कहा शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिए उपयोगी हैं। आत्मनिर्भर बनने एवं कृषि आधारित उद्यमिता की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। छात्राओं ने भ्रमण को जानकारीपूर्ण, प्रेरणादायक और उपयोगी बताया।