सीएचसी रतनपुर व कोटा को भी मिला एक और डॉक्टर


रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर ने 14 अक्टूबर को आदेश कमांक एफ 1-111/2023/सत्रह / एक  जारी कर 125 एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम उत्तीर्ण चिकित्सकों को दो वर्ष की संविदा पर नियुक्त कर पदस्थापना की है। वहीं कई अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना में संशोधन कर नए जगहों पर पदस्थापना की है।