कृषि महाविद्यालय में नेशनल एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह पर विविध आयोजन

बिलासपुर। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, लोरमी-मुंगेली के संयुक्त तत्वावधान में यूनाइटेड अगेंस्ट रैगिंग थीम के तहत नेशनल एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इसमें रैगिंग के खिलाफ संदेश दिया।

इस मौके पर भाषण, निबंध, स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वक्ताओं ने रैगिंग के कानून व इससे होने वाले मानसिक प्रभाव पर प्रकाश डाला। छात्रों को रैगिंग की पहचान करने व इससे निपटने के तरीके सिखाए गए।अधिष्ठाता डॉ.आर.के.एस. तिवारी ने कहा रैगिंग एक गंभीर अपराध है जो छात्रों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम एक सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। संस्थान में रैगिंग किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।

एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. एन.के.चौरे ने कहा रैगिंग से पीड़ित छात्र कुंठा के शिकार हो जाते हैं जिसका प्रतिकूल प्रभाव उनकी मनोस्थिति पर पड़ता है। इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रैगिंग के खिलाफ जागरूकता फैलाना और एक स्वस्थ एवं सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना था।

एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर आयोजित निबंध लेखन में हिमांशी यादव, राहुल साहू तथा यामिनी देवांगन; स्लोगन लेखन में रूबी बेस, डॉली यादव तथा मधु कुमारी, भाषण में सौम्या शुक्ला, अभिषेक सिंह तथा प्रियंका देवांगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शिवानी पटेल, अंशिका बानी तथा श्वेता टंडन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. तिवारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर विजेता विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।आयोजन में डॉ. टी.डी.पांडे, एस.एल. स्वामी, अजय टेगर, गीत शर्मा, दिनेश पांडे, अर्चना केरकट्टा, युष्मा साव, रोशन परिहार व यशपाल सिंह निराला का सहयोग रहा।