महिला श्रमिकों की मांग हुई पूरी
गतिरोध खत्म, नई दर 16 मई से लागू
भाटापारा। 1 रुपए 05 पैसे प्रति कट्टा भराई और पाला की नई दर होगी 1 रुपए 10 पैसे प्रति कट्टा। संशोधित दरें 16 मई से प्रभावशील होंगी। सभी पक्षों की उपस्थिति में हुए इस फैसले के बाद, तीन दिवस से चला आ रहा गतिरोध चौथे दिन खत्म हो गया।
रबी फसल की आवक के दिन हैं। दलहन और तिलहन की भी आवक संतोषजनक है लेकिन बीते शनिवार की सुबह अचानक नीलाम के बाद महिला श्रमिकों ने भराई और पाला का पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग रख दी। समझाने की कोशिश की गई लेकिन प्रयास में सफलता नहीं मिली।
हुई वृद्धि 15 पैसे की
सोमवार को हुई बैठक में भराई की दर में वृद्धि पर विचार विमर्श किया जाकर प्रति कट्टा एक रुपए दो पैसे दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया लेकिन प्रस्ताव को महिला श्रमिकों ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन की पहल पर बुधवार दोपहर फिर से बैठक रखी गई। तेज धूप, भीषण गर्मी और किसानों की परेशानी को देखते हुए आखिरकार एक रुपए पांच पैसे प्रति कट्टा भराई की दर मान ली गई। बताते चलें कि फैसले के पूर्व प्रति कट्टा भराई की दर 90 पैसे थी।

पाला अब इस दर पर
प्रांगण में नीलाम के पूर्व कृषि उपज का पाला किया जाता है ताकि दानें एक समान रहें। यह काम इसलिए होता है ताकि गुणवत्ता की पहचान आसानी से की जा सके। फैसले के पूर्व प्रति कट्टा पाला की दर 96 पैसे थी। 14 पैसे की वृद्धि के बाद अब नई दर होगी, एक रुपए 10 पैसे प्रति कट्टा। असहमति तो नजर आई लेकिन किसान हितों के मद्देनजर यह मांग भी मान ली गई।
16 से पटरी पर
चार कार्य दिवस और एक अवकाश। कुल पांच दिवस तक बने रहे इस गतिरोध के सुखद पटाक्षेप के बाद सबसे ज्यादा राहत की सांस किसान ले रहे हैं। जिनकी उपज की भराई नहीं हो सकी है। मंडी प्रशासन, अभिकर्ता और मिलर्स की भी परेशानी दूर हुई। मालूम हो कि काम बंद के इस फैसले के बाद प्रांगण में लगभग 30 से 35 हजार कट्टा उपज भराई की, राह देख रही है।

सभी पक्षों के बीच विचार विमर्श के बाद प्रति कट्टा भराई दर 1 रुपए 05 पैसे और पाला के लिए 1 रुपए 10 पैसे प्रति कट्टा दिए जाने पर सहमति बन गई है। 16 मई से कामकाज सामान्य रूप से होगा।
-एस एल वर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी, भाटापारा