पूछ रहे किसान
भाटापारा। प्रांगण लबालब। निपटान में लगता लंबा समय। रबी सत्र में हमेशा से आती रही है यह समस्या। रबी फसल लेकर आ रहे 5 जिले के किसानों का सवाल-आखिर कब तक झेलते रहेंगे यह परेशानी ?
रबी फसल की चौतरफा आवक के बाद व्यवस्था संभाल पाने में एक बार फिर से मंडी प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। उपाय हैं, व्यवस्थित कामकाज की लेकिन जो इच्छा शक्ति होनी चाहिए, उसका सर्वथा अभाव देखा जा रहा है। इसलिए विवशता में प्रांगण से बाहर कृषि उपज का विक्रय करना पड़ रहा है।

इसके प्रयास नहीं
प्रांगण में मजदूरों की जो संख्या बताई जा रही है, उसे बेहद कम माना जा रहा है। सुझाव दिए जा रहे हैं, मांग भी की जा रही है कि संख्या में बढ़ोतरी आवश्यक है लेकिन नहीं माने गए सुझाव, न स्वीकार की गई मांग। फलत: काम का निपटान 24 घंटे का लंबा समय ले रहा है। अस्थाई तौर पर ही सही, मजदूरों की व्यवस्था करनी चाहिए।

इतनी है क्षमता
पांच जिलों की कृषि उपज वाली इस मंडी प्रांगण की क्षमता 30000 क्विंटल रोजाना की है। वह भी तब, जब निपटान समय पर होता रहे लेकिन हालात काबू से इसलिए बाहर हो चले हैं क्योंकि व्यवस्थागत खामियों को दूर करने के प्रयास कभी भी गंभीरता से नहीं किए जाते। यही वजह है कि किसान हर साल परेशान होते हैं।

विवशता में यह काम
अव्यवस्था को खत्म करने को लेकर जैसी अरुचि दिखाई जा रही है, उसे देखते हुए किसानों को कृषि उपज का विक्रय बाहर करना पड़ रह है।राहत बस इतनी ही है कि समय पर काम हो जा रहा है, तो इकाइयों में उत्पादन समय पर हो रहा है। इससे उपभोक्ता राज्यों की मांग समय पर पूरी की जा रही है।

प्रयास कर रहें हैं
चौतरफा आवक और लगातार अवकाश की वजह से मजदूरों की उपस्थिति बेहद कमजोर है। स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। व्यवस्थित कामकाज के लिए प्रयास कर रहे हैं।
-एस एल वर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी, भाटापारा