बदली, बारिश और ओले, पहुंचाएंगे नुकसान
बिलासपुर। बेमौसम बारिश से सबसे अधिक नुकसान गोभी की फसल को होगा। टमाटर न केवल जल्द पकेगा बल्कि उसकी सेल्फ लाइफ भी कम हो जाएगी। ऐसी स्थिति में सीधा असर खराब गुणवत्ता के रूप में सामने आएगा।
बादल, तेज हवा के साथ ओले और बारिश। मौसम का यह रूप सब्जी बाड़ियों में कहर बरपा रहा है। यह स्थिति आगे चार दिनों तक ऐसी ही बनी रही, तो लगभग सभी सब्जी फसल, कीट प्रकोप के घेरे में आ सकती है। मौसम और फसल पर नजर रख रहे कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि जल निकास की व्यवस्था फौरन चुस्त करें, नहीं तो हानि और भी ज्यादा उठानी होगी।

होगा हल्का काला
फूल गोभी, पत्ता गोभी और ब्रोकली। गोभी वर्गीय फसलों में मुख्य हैं। मौसम की मार इनको सबसे ज्यादा झेलनी होगी। तैयार हो रही फसल में, हल्का कालापन तो नजर आएगा ही, साथ ही प्राकृतिक चमक भी गायब होगी। गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर का पड़ना तय माना जा रहा है। इसलिए किसानों को बाड़ियों की निगरानी बढ़ाने की सलाह दी जा रही है।

सेल्फ लाइफ होगी कम
मांग में बना हुआ है टमाटर। प्रतिकूल मौसम की वजह से इसकी फसल समय से पहले तैयार होगी। इसका असर सेल्फ लाइफ कम होने के रूप में देखा जाएगा याने तुड़ाई, परिवहन और विक्रय जैसे काम फौरन करने होंगे। भंडारण तो नहीं किया जा सकेगा क्योंकि खराब होना लगभग तय है। इसे कम कीमत में विक्रय के रूप में देखा जाएगा।

तो फंगस का खतरा
मौसम का यह रूप आने वाले चार-पांच दिन तक ऐसे ही बना रहा, तो सब्जी की सभी फसलों में फंगस का प्रकोप सामने आ सकता है। बचाव के उपाय बेहद सीमित हैं। फौरी राहत के तहत बाड़ियों में जल निकास की व्यवस्था चुस्त रखनी होगी ताकि जल-जमाव नहीं होने पाए।

गोभी, टमाटर को ज्यादा नुकसान
गोभी वर्गीय फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। टमाटर जल्द पकेगा। मौसम, आने वाले चार-पांच दिन तक ऐसे ही बने रहे, तो नुकसान का दायरा और भी बढ़ सकता है।
- डॉ अमित दीक्षित, डीन, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सांकरा, दुर्ग