तखतपुर ब्लॉक के अमसेना की घटना

बिलासपुर। बीती रात खेतों की रखवाली करने गए बुजुर्ग मंगलवार की सुबह खुले आसमान के नीचे बेहोश मिला। ग्रामीणों की सूचना पर सुबह वृद्ध को संजीवनी 108 की टीम ने सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया है।
तखतपुर ब्लॉक के ग्राम अमसेना निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग बीती रात अपने खेत पर लगी फसल की रखवाली के लिए गया था। मंगलवार की सुबह आसपास के खेत के किसान भी उस ओर गए जहाँ वृद्ध रोड से 600 मीटर दूर खेत पर बेहोश मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने संजीवनी 108 को दी। संजीवनी के पायलट एम. आकिब अहमद और ईएमटी शिव ध्रुव मौके पर अमसेना पहुंचें। बुजुर्ग के स्वास्थ्य की जांच कर प्राथमिक उपचार किया उसकी हालत गंभीर होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट देते हुए सिम्स बिलासपुर लाकर भर्ती कराया गया। सिम्स में बुजुर्ग के इलाज जारी है। कड़ाके की ठंड की वजह से बुजुर्ग की हालत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

उम्र दराज लोगों के लिए ठंड जानलेवा


कड़ाके की सर्दी मधुमेह पीड़ित, हाइपरटेंशन और दिल की बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को बेहाल कर रही है। सिम्स मेडिकल कॉलेज के मेडिसीन विभागध्यक्ष डॉ. पंकज टेम्भूर्निकर का कहना है कि कड़ाके की सर्दी में हाइपरटेंशन, मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने से खून की नसों में थक्का बनने से रुकावट हो जाती है। जिससे नसें फट सकती है। यह स्थिति बुजुर्गों के लिए ठंड जानलेवा भी हो जाता है। सर्दी बढ़ने से अनियंत्रित मधुमेह व हाइपरटेंशन के मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। सिम्स मेडिकल कॉलेज में भी इस तरह के गंभीर स्थिति में मरीज पहुँच रहे हैं।
पहने गर्म कपड़े और पानी उबाल कर पीएं
सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के साथ ही बड़े भी ठंड की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं। सर्दी के कारण गले में दर्द व खराश के साथ जुकाम की दिक्कतें भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए गर्म कपड़े पहनें और गर्म पानी ही पीएं। जंक फूड खाने से परहेज करें और रोजाना पौष्टिक आहार का सेवन करें। बच्चों को सुबह और शाम के समय बाहर न निकलने दें। हेल्थ विभाग की ओर से सभी समुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। ठंड की चपेट में आने वालों के लिए विश्ोष व्यवस्था बनाई गई है।

न्यूनतम तापमान 12 डिग्री

बिलासपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है । किन्तु इन हवाओं की गति कम है इसके कारण ठंडकता में मामूली परिवर्तन होने की सम्भावना है। 11 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान वृद्धि का ट्रेंड बने रहेगी। परन्तु न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश के कुछ पैकेट में विरल कोहरा प्रात:काल में बन सकता है ।