सामाजिक जागरूकता अंतर्गत पुनीत सागर अभियान

बिलासपुर। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सामाजिक जागरूकता अंतर्गत पुनीत सागर अभियान के तहत अरपा नदी की साफ सफाई की। कैडेट्स के साथ स्थानीय लोगों ने इसमें जागरूक होकर सहयोग दिया। 7वीं एनसीसी बटालियन छत्तीसगढ़ बिलासपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सतीश गुप्ता ने बताया प्राकृतिक जल स्त्रोतों नदी, तालाब आदि को जन जागरूकता के मध्यम से साफ रखना चाहिए ताकि जलीय जीव जंतु उसमे जीवित रह सकें । जल सभी के उपयोग लायक रह सकें।

एनसीसी ऑफिसर, डॉ. रोशन परिहार ने कैडेट का नेतृत्व किया, कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ. दिनेश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने लोगों से अपील भी की नदी में प्लास्टिक और अन्य कचरा न फेंके, उन्होंने एनसीसी इकाई की उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद की इकाई ऐसे पुनीत कार्यों को निरंतर करते रहेगी।