रैन बसेरा की राशि नगर पालिका परिषद में आकर लौटी

रतनपुर. रैन बसेरा के लिए शासन से मिली राशि उधर नगर पालिका परिषद रतनपुर के खाते में आकर लौट गई. इधर सिद्धी विनायक मंदिर के सामने खुले आसमान के नीचे सोया बीमार युवक कड़ाके की ठंड से लड़ता हुआ मर गया. इसके साथ ही नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की भी फौत लोगों ने महसूस की.


शुक्रवार की सुबह रतनपुर बिलासपुर रोड पर स्थित सिद्धी विनायक मंदिर के सामने खुले आसमान के नीचे संदिग्ध रुप से पड़े युवक को देखा. शरीर में कोई हरकत नहीं होता देख लोगों ने पास जाकर देखा तो युवक के मौत हो जाने का खुलासा हुआ. लोगों ने उसकी शिनाख्त कर जांजगीर चांपा जिले के ग्राम किकिरदा निवासी 40 वर्षीय अनिल ठाकुर के रूप में हुई. आसपास के लोगों के मुताबिक युवक गंभीर रूप से बीमार था उसके एक पैर में गहरा जख्म था, इसकी वजह से वह आसपास ही रहा करता था. खुले आसमान के नीचे पड़े होने और शरीर पर हरकर नहीं होते दिखने पर लोगों के पास जाकर पतासाजी करने पर उसके मौत की जानकारी हुई. लोगों ने घटना की जानकारी रतनपुर थाना पुलिस और मृत युवक के परिजनों को दी. युवक के मौत की सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने भी घटना की जानकारी रतनपुर थाना पुलिस को दी. इसके बाद भी दोपहर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी. रतनपुर थाना से घटना स्थल की दूरी बिलासपुर रोड पर महज चार किलोमीटर के करीब है. वहीं खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड से ठिठुरकर बीमार युवक की मौत ने नगर पालिका परिषद प्रशासन पर भी सवाल उठा दिये हैं.

स्वीकृत रैन बसेरा का निर्माण कराने में नपा रहा नाकाम

गौरतलब हो कि करीब पांच साल पहले शहर में रैन बसेरा बनाने के लिए प्रदेश शासन ने लाखों रुपए स्वीकृत किया था. नगरपालिका परिषद प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही से रैन बसेरा का निर्माण नहीं हो सका है. इसकी वजह से अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजनों और बेघर लोगों व मुसाफिरों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ती हैं.

गस्त कर रहे पुलिस बल को क्यों नहीं दिखा युवक

शहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी रतनपुर थाना पुलिस की है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकस होने का दावा कर पुलिस हर रोज रात में शहर सहित आसपास के क्षेत्र का रात में गस्त करने का दावा पुलिस करती है. ऐसे में स्वभाविक है कि इस रोड से भी गस्ती दल गुजरी होगी, ऐसे में खुले आसमान के नीचे सो रहा बीमार युवक पुलिस की नजर से बच गया…!