नए मंडी अध्यक्ष सुशील ने संभाला कार्यभार
बोले व्यवस्थित कामकाज, होगी पहली प्राथमिकता
भाटापारा। कृषि उपज मंडी में नई भारसाधक समिति ने शुक्रवार कार्यभार संभाल लिया। नए अध्यक्ष सुशील शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ कार्यभार संभालने के बाद कहा कि वह किसानों के हितों का ध्यान रखेंगे और हर उस कामकाज की व्यवस्था चुस्त बनाने की दिशा में काम करेंगे जो सभी के हित में जरूरी है। करीब 17 साल बाद फिर से कृषि उपज मंडी में जनप्रतिनिधियों की हिस्सेदारी देखने को मिलेगी। नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पदभार संभालने के पश्चात कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मंडी अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी से मुलाकात की और उनसे समस्याएं पूछीं, जिस पर श्री तिवारी ने जो भी कहा उस पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक हल निकाले जाने का आश्वासन दिया | इस मौके पर संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
इन्होंने भी संभाली जिम्मेदारी
आदेश के मुताबिक चित्ररेखा साहू ने उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली जबकि अमरनाथ नेताम, के.के नायक ,अश्वनी बारले, और तुलाराम यादव ने कृषक सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र भूषाणिया ने कार्यभार ग्रहण किया।
किसानों की समस्याओं को लेकर मेरा प्रयास होगा कि किसी भी किस्म की परेशानी उन्हें ना हो। श्रमिक वर्ग मंडी संचालन की रीढ़ है। इसी तरह अभिकर्ता और मिलर्स, संचालन में अहम हैं। इसलिए व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए समय-समय पर सभी पक्षों की राय ली जाएगा।
सुशील शर्मा, अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी भाटापारा