बिलासपुर। सवारी ऑटो के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई वही 10 से अधिक लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 10 से अधिक लोगों को सिम्स बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया है वही दोनों मृतकों के शव को पुलिस के हवाले किया गया है।


रतनपुर बेलगहना के बीच कंचनपुर मोड के पास रात 10:00 बजे के करीब सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वही दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मार्ग में आवागमन करने वाले लोगों ने ऑटो पलटने की जानकारी 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना देकर बताई।

मौके पर पहुंची 108 की एंबुलेंस से घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया वही 10 से अधिक मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया।