ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजे गए जेल

सिमगा। शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसता जा रहा है। सिमगा पुलिस ने फिर से, चार ऐसे कोचियों की गिरफ्तारी की है, जो इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। इन चारों के पास से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है। कारोबार के उपयोग में लाई जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। इन सभी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।

जिला पुलिस की नजर अब सिमगा थाना क्षेत्र में विशेष रुप से है। चालू सप्ताह में ही 5 आरोपियों को शराब के साथ पकड़ने के बाद, आज फिर से 4 ऐसे कारोबारियों को पकड़ा गया, जिनके बारे में शराब की अवैध विक्रय करने की शिकायत मिल रही थी। अवैध काम में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की मात्रा 21.520 बल्क लीटर है। जिसकी कुल कीमत 13 हजार 30 रुपए है।

पकड़े गए ये कोचिए

ग्राम कठिया निवासी राधे साहू को 5.070 बल्क लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है। प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 25 डी 5103 जब्त कर ली गई है। ग्राम चुचरुंगपुर निवासी रामकुमार पारधी को भी 5.290 बल्क लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अवैध कारोबार में उपयोग की जा रही बाइक CG04 एम के 2894 जब्त कर ली गई है। विजय मिरी जो ग्राम औरेठी निवासी है। इसके पास से 5.400 बल्क लीटर देसी मसाला शराब मिली है। इसके साथ वाहन क्रमांक सीजी 09 डी 3871जब्त कर ली गई है। सिमगा निवासी दिलीप यादव के पास 5.760 बल्क लीटर शराब का होना पाया गया। इसके पास से बाइक क्रमांक सीजी 25 सी 2836 के साथ जब्त कर लिया गया है। इन चारों आरोपियों को आबकारी एक्ट 34/2 के तहत कार्रवाई की जाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन और एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में की गई।