बिलासपुर। अमरकंटक से खैरागढ लौट रही टूरिस्ट बस ब्रेक फेल होने के कारण कारीआम घाटी के पास पलट गई घाटी में गिरने के कारण बस में बैठे 30 से अधिक टूरिस्ट घायल हो गए हैं जिन्हें समीप के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है

मिली जानकारी अनुसार अमरकंटक घूमने गए तकरीबन 50 से अधिक लोग टूरिस्ट बस में सवार होकर वापस खैरागढ लौट रहे थे बस कारिआम घाटी के पास पहुंची ही थी

घाटी के दो मोड़ पार करने के बाद ड्राइवर को पता चला कि बस का ब्रेक फेल हो गया है इसकी जानकारी तत्काल उन्होंने कंडक्टर और यात्रियों को भी दे दी जिसके बाद हड़बड़ी मच गई और तीसरे घाटी में बस पलट गई जिसके कारण 30 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है।