भाव में आने लगी तेजी, मुहूर्त सौदे की तैयारी
बिलासपुर। एक महीने बाद आएगी चरोटा की नई फसल। मुहूर्त सौदे को लेकर संकेत, तेजी के बन चुके हैं क्योंकि साल भर बाद चीन ने भारतीय चरोटा के लिए निर्यात के द्वार खोल दिए हैं। इस बीच, गुजरात की फसल ने अपनी पहुंच निर्यातकों तक बना ली है। अंदेशा है कि इस बार मुकाबला कड़ा हो सकता है।
औषधीय गुणों से भरपूर, चरोटा की मांग, साल भर बाद चीन से निकल चुकी है। छत्तीसगढ़ की फसल लेने वाले निर्यातकों को एक माह का और इंतजार करना होगा क्योंकि बारिश की अनियमित चाल के बाद धान की फसल अब जा कर तैयार हुई है। लिहाजा इस समय किसान, धान की कटाई में व्यस्त हैं। इसलिए संग्रहण का काम पूरी तरह चालू नहीं हो पाया है।
एक्सपोर्ट खुला
कोरोना काल में बीते एक बरस से चरोटा का निर्यात बंद था। विश्व में इसके सबसे बड़े खरीददार देश चीन से मांग निकलने के बाद, एक्सपोर्ट के लिए सौदे होने लगे हैं। देश में गुजरात के बाद, मांग में रहने वाला छत्तीसगढ़ का चरोटा इस बार निर्यात का नया कीर्तिमान बना सकता है क्योंकि मैदानी क्षेत्र में चरोटा की अच्छी फसल की खबर है।
दिखी मजबूती
निर्यात की खबर के बाद छत्तीसगढ़ में चरोटा की कीमत में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। पुरानी फसल के स्टॉक फिलहाल 2600 से 2700 रुपए क्विंटल की दर पर किए जा रहे हैं। इसके पहले यह 2100 से 2400 रुपए क्विंटल पर स्थिर बताया जा रहा था। इससे नई फसल में मुहूर्त सौदा 2800 रुपए क्विंटल पर उम्मीद बनती दिखाई देता है।
मुकाबला बेहद कड़ा
निर्यात के क्षेत्र में गुजरात के प्रवेश के बाद छत्तीसगढ़ को अपने प्रतिस्पर्धी से कड़ा मुकाबला करना होगा। हालांकि जीत का पूरा भरोसा है क्योंकि गुणवत्ता के मानक पर ना केवल छत्तीसगढ़ का चरोटा हमेशा खरा उतरता आया है बल्कि निर्यात की मांग को पूरा करने में भी सक्षम है। फिर भी अंदेशा है कि संग्राहकों और निर्यातकों को इस बरस मुकाबला बेहद कड़ा करना पड़ सकता है।
उम्मीद इस भाव की
गुजरात की फसल को 3100 रुपए क्विंटल का भाव मिलता देख, छत्तीसगढ़ के निर्यातकों को उम्मीद है कि जैसे भाव पिछले फसल को मिल रहा हैं, उससे यह तो स्पष्ट है कि एक माह विलंब से आने वाली नई फसल के सौदे भी गुजरात की ही कीमत पर किए जा सकते हैं।
प्रदेश के किसान इस समय धान की कटाई में व्यस्त हैं। इस वजह से चरोटा की नई फसल एक माह विलंब से बाजार में पहुंचेगी।
- सुभाष अग्रवाल, संचालक, एसपी इंडस्ट्रीज, रायपुर