रतनपुर. थानापारा निवासी 60 वर्षीय राधेश्याम यादव पिता मन्नू लाल यादव से संदिग्ध रुप से लापता हो गए थे वे सुरक्षित कका पहाड़ के जंगल में मिल गए हैं इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद राधेश्याम अपने कमरे में सोने चले गए. बुधवार की सुबह उनके बाहर नहीं आने पर परिजन कमरे में पहुंचे तो वे नहीं मिले. परिजनों ने अपने परिचित और रिश्तेदारों को भी फोन लगाकर उनके संबंध में पतसाजी की. वे कहीं नहीं मिले . गुरु वार की सुबह कुछ लोग कका पहाड़ की जंगल की ओर गए थे उन्होंने वहाँ राधेश्याम यादव को सकुशल सुरक्षित हालत में देखा इसकी सूचना परिजनों को दी परिजन भी मौके पर गए उन्हें सुरक्षित पा कर हर्ष से प्रफुल्लित हो गए. उन्हें घर लेकर आए.