जानकारी होने पर निकटतम थाने को दे सूचना

रतनपुर. थानापारा निवासी 60 वर्षीय राधेश्याम यादव पिता मन्नू लाल यादव मंगलवार की रात से संदिग्ध रुप से लापता हो गए हैं. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद राधेश्याम अपने कमरे में सोने चले गए. बुधवार की सुबह उनके बाहर नहीं आने पर परिजन कमरे में पहुंचे तो वे नहीं मिले. परिजनों ने अपने परिचित और रिश्तेदारों को भी फोन लगाकर उनके संबंध में पतसाजी की. कहीं से भी उनके संबंध में सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. परिजनों ने उनके संबंध में जानकारी मिलने पर निकट के पुलिस स्टेशन या फिर परिवार के लोगों को मोबाईल नंबर 9981630143, +919144444560, 9981005200 देने अपील की है.