बिलासपुर। केला 15 से 20 रुपए किलो। तेजी की राह पर चल पड़ा है फल बाजार क्योंकि सावन की मांग ने दस्तक दे दी है।
भक्तों की परेशानियां बढ़ने लगीं हैं क्योंकि फल बाजार गर्म हो चला है। खासकर केला में जोरदार बढ़त और जमकर मांग निकल रही है। वैसे फलों की सभी किस्म इस बार ज्यादा महंगी हैं क्योंकि भारी बारिश की वजह से आवक के रास्ते बंद हैं जबकि मांग जोरदार निकली हुई है।केला सबसे ज्यादा
केला सबसे ज्यादा
लोकल ही नहीं उत्पादक राज्यों से भी केला की आवक बेहद कमजोर है क्योंकि भारी बारिश ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया हुआ है। सीमित आवक के बीच थोक बाजार में इसकी प्रति किलो कीमत 15 से 20 रुपए पर जा पहुंची है। यह तब, जब मांग के दिन आए हुए हैं। आउटर एरिया में 5 से 6 रुपए की अतिरिक्त तेजी के बीच में खरीदी की जा रही है। यह स्थिति पूरे सावन तक बने रहने की धारणा है।विदाई बैगन फली की

विदाई बैगन फली की
आम बैगन फली अब विदा ले रहा है। जगह लेने पहुंचा नीलमपरी आम 30 से 40 रुपए किलो, कलमी आम भी इसी कीमत पर शांत है। दशहरी में 40 से 50 रुपए किलो की कीमत बोली जा रही है। वैसे इस बार आम की आवक मांग की अपेक्षा कुछ कमजोर रही इसलिए भाव में मजबूती का रुख अंत तक बना रहा। बैगन फली की अंतिम खेप अभी भी मजबूत है। चौसा में आवक चालू हो चली है लेकिन भाव अनिश्चितता का रुख लिए हुए हैं।यह भी दिखा रहे तेवर
यह भी दिखा रहे तेवर
सेब 100 से 200 रुपए किलो। अनार 100 से 150 रुपए किलो। अनानास 50 से 100 रुपए किलो। कीमत को लेकर जैसा तेवर इन्होंने दिखाया हुआ है, उसके बाद धारणा आगे भी तेजी की ही है क्योंकि आवक इनकी भी बेहद कमजोर है। अलबत्ता मोसंबी 50 से 80 रुपए और नाशपाती 40 से 50 रुपए किलो पर शांत है। यह इसलिए क्योंकि अन्य फलों की तुलना में मांग कमजोर है।