बारिश से बचाव का सुविधाजनक उपाय

बिलासपुर। ‘रेन पोंचो’ बारिश से बचाव का यह बेहद सुविधाजनक उपाय खेतीहर श्रमिकों को खूब लुभा रहा है। सिर्फ 80 और 100 रुपए में मिल रही यह अपग्रेडेड रेनकोट, परंपरागत रेनकोट से आगे निकलने की राह पर है।

छतरियां अपनी जगह कायम हैं लेकिन परंपरागत रेनकोट का बाजार घट सकता है क्योंकि अपग्रेडेड पोंचो की खरीदी को लेकर मध्य आय वर्ग भी रुझान दिखाता नजर आ रहा है। यह इसलिए क्योंकि आकर्षक रंग और डिजाइन में यह उपलब्ध है।

न चेन, न डोर

जल्द खराब हो जाते हैं रेनकोट के चैन, फंसती है डोरियां। परंपरागत रेनकोट में हमेशा से रहती आई है यह परेशानी। अपग्रेडेड रेन पोंचो इन समस्याओं से मुक्त है क्योंकि इसे टीशर्ट जैसा बनाया गया है। इसके अलावा लाने, ले जाने के दौरान होने वाली परेशानी को दूर करता है रेन पोंचो क्योंकि वजन और आकार का विशेष ध्यान रखा गया है।पहली पसंद इनकी

पहली पसंद इनकी

बारिश के दिनों में सामान्य रेनकोट या सामान्य पालिथिन के साए में काम करने वाले खेतिहर श्रमिकों के बीच रेन पोंचो तेजी से पैठ बना रहा है। आसान परिवहन, क्रय शक्ति के भीतर कीमत का होना बड़ी वजह बढ़ती मांग के लिए मानी जा रही है, तो आकर्षक कलर और आकर्षक डिजाइन का होना दूसरी वजह बन रही है।यहां खूब

यहां खूब

देश के ऐसे पर्वतीय क्षेत्र, जहां पूरे साल बादल और बारिश जैसा मौसम रहता है, वहां रेन पोंचो की खरीदी हमेशा से रहती है। खासकर केदारनाथ जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल पर तो पहली खरीदी इसमें ही की जाती है। ऐसा ही मौसम अब अपने प्रदेश में भी दस्तक दे चुका है। इसलिए पहली बार आया ‘रेन पोंचो’ उपभोक्ता मांग में आ चुका है, खासकर खेतीहर श्रमिकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।