बिलासपुर। कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए अब उम्र का बंधिन समाप्त कर दिया गया है। अब कोई भी कोविन पोर्टल में पंजीयन कराकर किसी भी सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवा सकते है। रविवार को इसकी शुरूवात स्वास्थ्य विभाग ने 213 सेंटरों के साथ किया। कुछ सेंटरों में भीड़ रही तो कुछ सेंटर पूरी तरह से खाली रहा। ऐसे में वैक्सीनेशन कराने के लिए आए हुए लोगो को कोविन एप से प्रमाण पत्र लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ कई तो वैक्सीन लगने के बाद उसके प्रमाण पत्र मिलने के लिए घंटो इंतजार भी करते रहें। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 213 सेंटरों में 213०० लोगो को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन दिनभर में केवल 4964 लोग ही टीका लगवाने सेंटर पहंुचे। यानी की दिए गए लक्ष्य के 23 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन हुआ। जबकि 77 प्रतिशत वैक्सीन कम लगी। जब युवाओं को वैक्सीन लगाने का आगाज किया गया था तो ये प्रतिशत 1०० के पार पहंुच रही थी लेकिन बीच में टीका खत्म होने के कारण कई दिनों से सेंटर बंद करने का खामियाजा ये हुआ कि अब युवाओं में उत्साह कम हो चुकी है। ऐसे में अब 18 प्लस और 45 प्लस की उम्र सीमा को समाप्त कर 18 प्लस से अधिक कोई भी कही भी वैक्सीन लगवाने का आगाज हुआ तो उत्साह जरा कम नजर आई और टीका लगवाने के लिए लक्ष्य से कम लोग ही सेंटर पहंुचे जिन 4964 लोगो को टीका लगा उसमें 18 प्लस वाले 4228 को पहला और 82 को दूसरा डोज लगा इसी तरह 45 प्लस वाले 116 को पहला और 18० को दूसरा डोज लगा। 6० प्लस वाले 294 को पहला और 45 लोगो को दूसरा डोज लगा।