कांग्रेस भाजपा में कांटे की टक्कर
बिलासपुर. कोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को मिले मतों की गणना के आठवें राउंड की गणना पूरी हो चुकी है। आठवें राऊंड के घोषित परिणाम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को 28184 मत मिले हैं वे अपने निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से 87 मतों से आगे चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को 28097 मत मिले हैं.
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की प्रत्याशी विधायक डा. रेणु जोगी को 3224 मत मिले हैं. वे कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव प्रत्याशी से 24960 मतों से पीछे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज मसीह को 1058 मत मिले हैं.