18.36 करोड़ रुपए की लागत से बन रही आठ किमी लंबी सड़क
रतनपुर। जिले के प्रभारी सचिव और कलेक्टर ने मौके पर जाकर जिस सड़क की गुणवत्ता परखी उसी सड़क के किनारे बनाएं जा रहे नाले में गंभीर अनियमितता बरती जा रही है। करीब 18.36 करोड़ रुपए की लागत से बन रही आठ किलोमीटर लंबी सड़क बन रही है। वहीं मौके पर सड़क निर्माण लागत, स्वीकृत नक्शा, कार्य एजेंसी और कार्य कर रहे ठेकेदार फर्म की जानकारी देने वाले बोर्ड तक नहीं लगाएं गए हैं।

एनएच 130 से जुड़ी रतनपुर बिलासपुर रोड पर खंडोबा मंदिर से महामाया चौक होते हुए सांधीपारा खुंटाघाट तक करीब आठ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य एजेंसी लोक निर्माण विभाग उप संभाग कोनी बिलासपुर को बताया गया है। सुलभ और बेहतर यातायात के लिए चौड़ी सड़क बनाने शासन से करीब 18.36 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। निविदा प्रक्रिया पूरी कर ठेकेदार को कार्य आदेश भी जारी कर दिया है। ठेकेदार ने सांधीपारा की ओर सड़क की खुदाई वा बेस काम शुरू कर दिया गया है। वहीं नाली का निर्माण रेस्ट हाउस और बिजली आफिस के पास शुरू किया गया है। काम के दौरान लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार भी मौके से नदारद रहते हैं। जिसकी वजह से सड़क और नाली निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। आम आदमी भी काम की निगरानी कर सके इसके लिए कार्य की जानकारी देने के लिए लगाया जाने वाला सूचना बोर्ड भी मौके पर नदारद है। जिम्मेदारी अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी नहीं होने से सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। मौके पर शासन से स्वीकृत इस्टीमेट के हिसाब से काम होता नहीं दिख रहा है।

प्रेसिंग करने पर्याप्त पानी का उपयोग नहीं
सड़क की खुदाई के बाद बेस वर्क में पानी डालकर प्रेसिंग का काम तय गुणवत्ता के हिसाब से नहीं किया जा रहा है। सड़क की प्रेसिंग के दौरान पानी डालने में भी अनियमितता की जा रही है। वहीं नाली के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता बरती जा रही है ।

नाले में सरिया की दूरी पर उठे सवाल
कांक्रीट की नाले में लगाएं जा रहे सरिया की दूरी इस्टीमेट के विपरीत आठ से दस इंच हैं। नाली के बेस वर्क का काम भी गुणवत्ता हीन किया जा रहा है। नाले की ढलाई के बाद पानी डालने का काम भी नियमित नहीं किया जा रहा है।