बिलासपुर। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर में बीएससी कृषि एवं एमएससी कृषि के नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ आर के एस तिवारी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे ।

अधिष्ठाता तिवारी ने अभिमुखीकरण कार्यक्रम की आवश्यकता और इसके लाभ पर प्रकाश डाला । शैक्षणिक प्रभारी डॉ अजय टेगर द्वारा छात्रों को कृषि स्नातक पाठ्यक्रम की शैक्षणिक नियमावली, डॉ एन के चौरे द्वारा परीक्षा आयोजन , डॉ गीत शर्मा द्वारा स्नातकोत्तर शैक्षणिक नियमावली, डॉ दिनेश पांडे ने खेलकूद और महाविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा पर, डॉ ए के अवस्थी द्वारा छात्रावास एवं रैगिंग प्रतिबंधन, डॉ रेखराज साहू द्वारा पुस्तकालय के उपयोग और डॉ. (लेफ्टिनेंट) रोशन परिहार द्वारा एनसीसी और एनएसएस की गतिविधियों और इनसे भविष्य में होने वाले लाभ की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन डॉ युष्मा साव ने और आभार प्रदर्शन डॉ अजय टेगर द्वारा किया गया।
