
बिलासपुर। शहर में कोरोना के मामले बढ़ रहें है ऐसे में सिम्स और स्वास्थ्य विभाग के मिलाकर दो ही कोरोना जांच केंद्र में जिले में 16 लाख जंसख्या की जांच की जिम्मेदारी है। सिम्स में बिना लक्षण वालों की जांच नहीं हो रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सरकंड़ा स्थित जांच सेंटर में सैंकड़ो संदेही जांच कराने पहुंच रहें है। ऐसे में कर्मचारियों पर कोविड-19 टेस्ट के अलावा मरीजों के फार्म भरने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही उनको सम्हालना मुश्किल हो रहा है। जिसके कारण रोजाना यहां भीड़ लग रही है और जांच करने वाले स्टॉफ के साथ ही कहा सूनी हो रही है जिसके कारण स्टॉफ भी तनाव में आ रहें है। इसके देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के अन्य जगहों पर भी कोरोना टेस्ट के लिए नए सेंटर खोलने की तैयारी कर ली है। इसके लिए नगर निगम से उन्हें जगहा भी मिलन गई है। जिसके तिलक नगर कांग्रेस भवन के पास स्थित सामुदायिक भवन और शनिचरी स्थित लाल बाहदूर शास्त्री स्कूल को कोरोना जांच सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है। कुछ प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां भी कोरोना संदेहियों की जांच शुरु कर दी जाएगी जिसके बाद जिला में सिम्स के अलावा स्वास्थ्य विभाग के तहफ से तीन जगहों में कोरोना टेस्ट किया जाएगा जिसमें सरकंड़ा स्थित कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास, लालबाहादूर शास्त्री स्कूल और कांग्रेस भवन के पास समुदायिक भवन में संदेही आपनी जांच करा सकते है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना के मरीज ज्यादा मिल रहें है। जांच के लिए प्रत्येक ब्लॉक में अलग-अलग टीम है। लेकिन शहर के लिए एक ही जगह जांच के लिए है। ऐसे में अब दो अतरिक्त भवन में जांच शुरु की जाएगी जिसकी तैयारी चल रही है। जिसके बाद शहर में सिम्स के अलावा तीन अन्य जगह में संदेही जा कर नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकते है।