25 मई से शुरू हो रहा



भाटापारा। खूब तपेगा नौतपा इस बार। 25 मई से शुरू हो रहा नौतपा भले ही 5 जून को विदा लगा लेकिन इसका प्रभाव 8 जून तक महसूस किया जाता रहेगा।

भीषण गर्मी का सामना कर रहा जनमानस इस बार नौतपा पर विशेष गर्मी से रूबरू होगा। प्रारंभ और मध्य के तीन-तीन दिवस भारी गर्मी और उमस भरे होने की संभावना है। अंतिम तीन दिन राहत पहुंचाने वाले होंगे।

रोहिणी नक्षत्र में

पंडित प्रकाश जोशी के मतानुसार 25 जून की दोपहर 3:15 पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। यह भीषण गर्मी का संकेत दे रहा है। नौतपा भले ही 5 जून को विदा लेगा लेकिन प्रभाव 8 जून की दोपहर 1:04 तक महसूस किया जा सकेगा।

पड़ेगी भीषण गर्मी

25 मई से 5 जून तक प्रभावी नौतपा के प्रथम तीन दिन भारी गर्मी और उमस के होंगे। यह स्थिति मध्य के तीन दिन तक बने रहने की संभावना है। अंतिम तीन दिन बूंदाबांदी और आंधी के संकेत दे रहे हैं। कुल मिलाकर इस बरस का नौतपा भीषण गर्मी व उमस और बेचैनी भरा हो सकता है।

संकेत प्रकृति से जुड़ाव का

नौतपा केवल मौसम में बदलाव का ही संकेत नहीं देता बल्कि यह मानव को प्रकृति से जुड़ाव का भी संकेत देता है। सिखाता है धैर्य, संयम और अनुशासन से जीवन जीने का ताकि प्रकृति के साथ मिलकर  जीवन को आसान बनाया जा सके क्योंकि बदलते जलवायु परिवर्तन में इन सभी से हम दूर हो चुके हैं।