शिक्षण सामग्रियों की दरें बीते बरस जैसी
भाटापारा। स्लेट, कमजोर है खरीदी लेकिन नए शिक्षा सत्र की तैयारी कर रहीं स्टेशनरी दुकानों में यह भी नजर आएंगे। अंक और शब्द ज्ञान के कैलेंडरों में पालकों की खरीदी चालू हो चुकी है ताकि ग्रीष्म अवकाश के दिनों में बच्चों को पहचान करवाया जा सके।
आओ चलें स्कूल हम। इसके पहले नए शिक्षा सत्र के लिए जरूरी शिक्षण सामग्री स्टेशनरी दुकानों में नजर आने लगीं हैं। पूछ-परख और रुझान को देखते हुए बेहतर खरीदी की धारणा को इसलिए बल मिल रहा है क्योंकि प्रारंभिक शिक्षा की लगभग सभी शिक्षण सामग्रियों की दरें बीते बरस जैसी ही हैं।

बेहद कमजोर है मांग स्लेट में
प्रारंभिक शिक्षण सामग्रियों में पहला नाम स्लेट का आता है लेकिन लगातार घटते बाजार के बावजूद पत्थर की स्लेट इस बार भी नजर आ रही है। कीमत की बात करें, तो यह स्लेट 50 से 70 रुपए में मिल रही है जबकि बोर्ड की स्लेट, कीमत में लगभग आधी ही है। बढ़ती मांग के पीछे आसान रख-रखाव जैसे कारक मुख्य हैं।

चाॅक, पेंसिल और कंपास
डिमांड अच्छी है पेंसिल और चाॅक में क्योंकि कीमत स्थिर है और कम कीमत में भी यह सामग्री मिल रही है। फिर भी 5 से 10 रुपए पाउच वाली पेंसिल में ग्रोथ, उत्साह बढ़ाने वाली है। चाॅक में मध्यम गुणवत्ता वाले चाॅक बॉक्स की कीमत 10 रुपए और उच्च गुणवत्ता वाला चाॅक बॉक्स 50 रुपए में मिल रहा है।

‘अ’ अनार का…
शब्दों की पहचान आसान करते हैं फल और पशु-पक्षी तथा हमारे आसपास नजर आने वाली सामग्रियां। ऐसे में शब्द ज्ञान देने वाले कैलेंडर 40 रुपए में मिल रहे हैं, तो 40 से 50 रुपए में अंकों का ज्ञान देने वाले कैलेंडर खरीद सकेंगे पालक। यह ज्ञान आगे बढ़ाने के बाद पहाड़ा का नंबर आता है, इस किताब की कीमत 10 से 50 रुपए बता रहीं हैं स्टेशनरी दुकानें।