शहर के जाने-माने सुभाष टाइपिंग से पायें किफायती कीमत पर चुनाव प्रचार सामग्री
रतनपुर। शहर के हृदय स्थल महामाया चौक स्थित प्रिंटिंग संस्थान सुभाष कम्प्यूटर्स एंड प्रिंटर्स में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए उपयोगी सभी सामग्री उपलब्ध है। मांग के अनुसार सामग्री तुरंत प्रस्तुत की जा रही है।
सुभाष कम्प्यूटर्स एंड प्रिंटर्स के संचालक रवि अग्रवाल ने बताया कि नगरपालिका पालिका परिषद और पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के लिए डिजीटल पाम्पलेट, फलेक्स बैनर, स्टीकर, कट आउट स्टीकर, मतदाता सूची, मतदाता पर्ची (कलर एवं सिंगल कलर), टी शर्ट, गमछा, टोपी एवं सभी प्रकार की चुनाव सामाग्रियाॅं विशेष कर वोटर पर्ची तत्काल प्रिटिंग कर तैयार किए जाते हैं। निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी मतदाता सूचियों की फोटो कापी तत्काल कर जरुरत मंद प्रत्याशियों को किफायती कीमत पर प्रदान की जाती है।

टी शर्ट पर भी करें छाप और प्रत्याशी का प्रचार
संस्थान में रंग बिरंगे शर्ट और टी शर्ट और आधुनिक मशीनों से प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह और नाम पर प्रकाशन भी कई रंगों में किया जाता है। मतदाताओं को आकर्षित और जागरूक करने परिधानों में आकर्षक छपाई की सेवा भी किफायती कीमत पर उपलब्ध है।