धान की बारीक़ किस्मों में चालू तेजी का दौर
भाटापारा। गेहूं 2400 रूपए क्विंटल । चौंका रही है यह कीमत। संकेत तेजी के ही मिल रहें हैं क्योंकि बोनी का मौका करीब आने लगा है, तो त्यौहार की मांग भी निकल रही है l इधर महामाया में नई फसल की खरीदी, जिस कीमत पर हो रही है, उसमें भी गर्मी बने रहने के प्रबल असार हैं।
गेहूं और सरसों की बोनी का समय करीब आने लगा है, तो पखवाड़े भर बाद समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का काम चालू होने वाला है । इस बीच तीनों प्रमुख जिन्स में तेजी आने लगी है । यह तेजी लम्बे दिनों तक बने रहने के आसार हैं । कमोबेश हाल दलहन में भी ऐसे ही हैं, जो पहले से ही मजबूत हैं ।

सरना पुराना, महामाया नया
थोड़ी मात्रा में ही सही लेकिन महामाया में नई फसल की आवक होने लगी है । भाव अभी 2100 से 2150 रूपए क्विंटल पर बोले जा रहे हैं, तो बीते रबी सत्र की फसल 2100 रूपए क्विंटल पर ठहरी हुई है । सरना में बीते खरीफ सत्र की फसल की लिवाली 2100 से 2150 रूपए क्विंटल पर होने की खबर है ।

बारीक़ में उबाल
बारीक़ धान में भी तेजी का सिलसिला चालू हो चुका है । प्रतिस्पर्धी खरीदी के दौर में एच एम टी 2800 से 2900 रूपए क्विंटल पर पहुँच चुका है, तो सियाराम में चावल मिलों की लिवाली 3000 से 3100 रूपए क्विंटल पर चल रही है । शिखर पर रहने वाला विष्णुभोग 3400 से 3600 रूपए क्विंटल की नई ऊँचाई पर पहुँचने के बाद आगे भी तेजी का संकेत दे रहा है।

गर्मी यहाँ भी
2400 रूपए क्विंटल गेहूं । नई कीमत चौंकाने के साथ यह संकेत भी दे रही है कि बढ़त का यह सिलसिला नई फसल की आवक तक बरकरार रहेगा । दलहन में तिवरा 4200 से 4400 रूपए क्विंटल, बटरी में 5000 से 5300 रूपए क्विंटल की नई कीमत से दाल मिलें हैरान हैं । चना 5600 से 5800 और अरहर 12000 से 13000 रूपए क्विंटल पर सौदे हो रहें हैं।