उत्सव के 2०वेंं दिन भाटापारा के सदस्यों ने दी प्रस्तुित

बिलासपुर। बांके बिहारी आए हैं राधे राधे जपना … बम बम भोले शिव भोले.. झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में झूलेलाल चालिहा उत्सव के अवसर पर प्रतिदिन कथा सत्संग व भजनों की मधूर धूनि बह रही है। इसी कड़ी में चालिहा महोत्सव के 2० वंे दिन बाबा गुरमुखदास सेवा समिति भाटापारा के सदस्य ं ने भजन कीर्तन से मचाई । इस अवसर पर लगभग सौ भक्तजनां ने मंदिर पहुंचकर शानदार भजनों की प्रस्तुति दी और श्रद्बालूओं को भाव विभोर किया।
विश्व कल्याण की हुई कामना
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास के फोटो पर माला पहना कर व दीप प्रज्वलित करके की तत्पश्चात प्रताप ठाकुर , रवि गंगवानी, महेश चंदानी, डॉली निहलानी , बरखा सोडाणी एवं अन्य सदस्यों ने भक्ति भरे भजन गाकर से लोगों का लोगों का दिल जीता। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का समापन 12 बजे समापन हुआ, आखिर में आरती कर अरदास की गई एवं विश्व कल्याण के पल्लो पाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाटापारा से पहुंचे भक्तजनों ने संत साईं का फूलों से माला पहना कर साल बनाकर गुलदस्ता देकर स्वागत किया तत्पश्चात संत साईं के द्बारा भी भक्त जनों का स्वागत किया गया।
56 फीट बनने वाली झूलेलाल मूर्ति के लिए मंदिर से जल व मिट्टी किया संग्रहण
इसी कड़ी में न्यू राजेंद्र नगर केनाल रोड रायपुर में श्री भगवान झूलेलाल साईं की विश्व की सबसे बड़ी 56 फीट प्रतिमा स्थापित होगी। जिसे लेकर रायपुर के सदस्य श्याम चावला व विकास विक्की झमनानी ने पैदल यात्रा करते हुए सोमवार रात सिधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाटा पहंुचकर मत्था टेका , तत्पश्चात वहॉ से पवित्र मिट्टी, जल और और लोहे लेकर रायपुर रवाना हो गए। उनकी पैदल यात्रा 1 जनवरी से प्रारंभ हुई थी जो मंगलवार रात मंदिर पहंुचकर पूरा हुआ। जहॉ संत लाल साई के द्बारा मंदिर गर्भ गृह की पवित्र मिट्टी , चमत्कारी कुएं का जल एवं लोहा प्रदान किया गया। तथा दोनों भक्तों को शाल पहनाकर सम्मानित किया। सर्व सिधी समाज ने विश्व भर में झूलेलाल की सबसे बड़ी प्रतिमा रायपुर शहर में स्थापित होने पर हर्ष व्यक्त किया है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति भाटापारा के सदस्य राधे किग, रानी, विन्नू निहलानी नरेश वासवानी , नंदलाल नागवानी, मनीष ठाकुर , दीपक तर्लेजा, अखिलेश जसवानी, आकाश वासवानी, अभय छाबड़िया, राहुल निहालानी, विकास भगवानी, जीतू वनवाणी, महिला समिति के सदस्य डॉली निहलानी, बरखा सोडाणी, दीप सिधु युवा मंडल से कैलाश बलानी, चंद्रपाल तनवानी, राजीव अरोड़ा, महेश चंदानी, नंदलाल चंदवानी, जगदीश लालवानी एवं चकरभाटा से बाबा गुरमुखदास सेवा समिति झूलेलाल सेवा समिति पूज्य सिधी पंचायत चकरभाटा श्री झूलेलाल सखी महिला ग्रुप के सभी सदस्यों का का सहयोग रहा ।