कलेक्टर के आदेश पर सहायक कलेक्टर सहित नौ राजस्व अधिकारी इधर-उधर
बिलासपुर। कलेक्टर ने प्रशासनिक दृष्टि से जिले में पदस्थ सहायक कलेक्टर सहित नौ राजस्व अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। तहसीलदार शिल्पा भगत को रतनपुर तो प्रकाश साहू को पचपेड़ी तहसील में तहसीलदार पदस्थ किया गया है। वहीं सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना को कोटा तहसीलदार का प्रभार दिया गया है। अधिकारियों को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है।
तन्मय खन्ना सहायक कलेक्टर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर से तहसीलदार कोटा,
प्रकाश साहू तहसीलदार कोटा को तहसीलदार पचपेड़ी
अश्वनी कंवर तहसीलदार सकरी को अतिरिक्त तहसीलदार कोटा, आकाश गुप्ता तहसीलदार रतनपुर को तहसीलदार सकरी, शिल्पा भगत नजूल तहसीलदार को तहसीलदार रतनपुर, राकेश ठाकुर नायब तहसीलदार नायब तहसीलदार संलग्न भू-अभिलेख शाखा में को नायब तहसीलदार कोटा, मनीषा झा, नायब तहसीलदार कोटा को नायब तहसीलदार बोदरी, समर्थ थवाईत, नायब तहसीलदार बेलगहना को प्रभारी तहसीलदार बेलगहना व विभोर यादव नायब तहसीलदार मस्तूरी को नायब तहसीलदार को बिलासपुर बनाया गया है।
