बीज बाजार में आई तेजी से हैरत

भाटापारा। सब्जी की फसलों को जैसी अहमियत मिल रही है, उससे करेला बीज 1500 से 2000 रुपए किलो की नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है। कमोबेश कुछ ऐसा ही हाल भिंडी का भी है, जिसने 1000 से 1500 रुपए की नई कीमत अपने नाम लिख ली है। भाजी में इस समय खेड़हा शीर्ष पर चल रहा है। जैसी मांग निकली हुई है, उससे कीमत में तेजी की संभावना लगातार बनी हुई है।

उद्यानिकी फसलों को जैसी मांग और कीमत मिल रही है, उसने एक बात जाहिर कर दी है कि ना मांग में कमी आएगी, ना कीमत में मंदी। धान की बोनी का काम अब अंतिम चरण में है और चालू हो रहा है, सब्जी फसलों की तैयारी का काम। बीज बाजार में जैसी मांग आ रही है, उसके बाद सब्जी की सभी प्रजातियों के बीज की कीमतों में गर्मी का आना चालू हो चुका है लेकिन करेला और भिंडी के बीज में आई गर्मी से सब्जी उत्पादक किसानों के पसीने छूट रहे हैं। इसमें लगभग 30 फ़ीसदी की तेजी का आना बताया जा रहा है।

लोकल नहीं हाइब्रिड

सब्जी बाड़ियों में अब लोकल बीज की हिस्सेदारी नहीं के बराबर हो चुकी है। हाइब्रिड और रिसर्च क्वालिटी के बीज पहले से ही महंगे रहे हैं लेकिन इस बार जैसी उछाल आई है, वह हैरत में डालने वाली मानी जा रही है। चौतरफा मांग भी बीज की बढ़ती कीमत की वजह मानी जा रही है। इसके अलावा सब्जी की खेती करने वाले किसानों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसलिए हाइब्रीड और रिसर्च क्वालिटी के बीज की मांग निरंतर बढ़ते क्रम पर है।

करेला 1500 से 2000 रुपए किलो

बेल वाली सब्जियों में करेला हमेशा से शिखर पर रहता आया है। कीमत भी शीर्ष पर होती है। लिहाजा सब्जी उत्पादक किसान इसकी बोनी को प्राथमिकता देते हैं। सीजन चालू हो चला है बोनी का। इसलिए इसकी खरीदी पर 1500 से 2000 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। साथ-साथ चल रही सेमी के बीज भी खरीदी की सूची में हैं। इसके बीज 400 से 600 रुपए किलो में मिल रहे हैं। तुरई बीज के 10 ग्राम पैक की खरीदी के लिए 40 रुपए तो, लौकी भी इतनी ही कीमत पर मिलेगी। अलबत्ता कुम्हड़ा के 10 ग्राम के पैकेट की खरीदी के लिए 50 रुपए देने होंगे।

भिंडी दिखा रही गर्मी

हर सब्जी बाड़ी में देखी जाने वाली, भिंडी की खेती के लिए इस सीजन में हाइब्रिड बीज 800 से 1000 रुपए किलो की दर पर लिए जा सकेंगे, तो लोकल बीज की खरीदी 1000 से 1200 रुपए किलो में की जा सकेगी। बरबट्टी 600 रुपए किलो, तो परवल 10 ग्राम का पैकेट 40 रुपए में लिया जा सकेगा। ग्वारफली बीज के लिए 300 से 600 रुपए निकालने होंगे, तो बैगन बीज का 10 ग्राम का पाउच रुपए में लिया जा सकेगा। टमाटर के बीज 10 ग्राम पाउच की खरीदी 200 से 300 रुपए में की जा सकेगी। इसी वजन में मिर्च के बीज 200 से 300 रुपए में लिए जा सकेंगे। हाइब्रिड बीज की कीमत जैसी बढ़ रही है उससे फूलगोभी भी अछूता नहीं है। इसके बीज की खरीदी 10 ग्राम के लिए 100 रुपए में की जा सकेगी। पत्ता गोभी की डिमांड कमजोर है। इसलिए बीज 150 से 300 रुपए किलो में मिल रहा है।

यहां शिखर पर लाल भाजी

भाजियों में लाल भाजी की मांग लगातार बनी हुई है। अल्पावधि में तैयार हो जाने वाली लाल भाजी के बीज की नई कीमत 300 से 350 रुपए किलो पर मजबूती के साथ स्थिर है। पालक 200 रुपए किलो, मेथी 100 रुपए किलो पर शांत है। मांग और बोनी में जैसी वरीयता अमारी और खेड़हा को मिल रही है, उससे इन दोनों के बीज क्रमशः 60 से 100 रुपए और 250 रुपए किलो पर स्थिर बने हुए हैं। पूरे साल उपलब्ध होने के बाद मूली 300 से 500 रुपए किलो और प्याज बीज की कीमत 1000 से 1500 रुपए किलो बताई जा रही है।

चौतरफा मांग के बाद हाइब्रिड और रिसर्च क्वालिटी के सब्जी बीज की कीमतों में वृद्धि हुई है। इसकी वजह से लगभग 25 से 30 प्रतिशत की तेजी आई है।

कमल वर्मा, संचालक, वर्मा कृषि केंद्र, भाटापारा