रतनपुर। रविवार की शाम चुनावी प्रचार प्रसार के शोरगुल थमने के बाद शहर में आने वाले तूफान के पहले का सन्नाटा पसरा है। रात के अंधेरे में घर-घर दरवाजे पर खामोशी से दस्तक होती रही। कानाफूसी को भी लोग महसूस कर रहे हैं। दावें जात पात और समाज के भी है। उनके अपने और अपना होने का दंभ है। चुनाव की जमीन पर इसकी कितनी पैदावार होगा मतदाता मंगलवार को तय करेंगे।
रतनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए हो रहे चुनाव में अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाताओं के बाद निर्णायक की भूमिका में यादव, कश्यप और मुस्लिम समाज के मतदाता भी है। शहर में यादव समाज से करीब 17 सौ मतदाता हैं तो कश्यप समाज में 14 सौ मतदाता हैं। वहीं मुस्लिम समाज से ग्यारह सौ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। ऐसे में देखना होगा कि परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के दावों की जमीनी हकीकत क्या होगी। इनके भरोसे को दावे के अनुरूप कितने कौन-कौन जीतने में कामयाबी हासिल करते हैं।
वार्ड क्रमांक 1 में 41,
वार्ड क्रमांक दो में। 199,
वार्ड क्रमांक तीन में 211,
वार्ड क्रमांक चार में 191,
वार्ड क्रमांक पांच में 72,
वार्ड क्रमांक छह में 201,
वार्ड क्रमांक सात में 103,
वार्ड क्रमांक आठ में 113,
वार्ड क्रमांक नौ में 62,
वार्ड क्रमांक दस में 69,
वार्ड क्रमांक ग्यारह में 72,
वार्ड क्रमांक बारह में 16,
वार्ड क्रमांक तेरह में 05,
वार्ड क्रमांक चौदह में 92
और वार्ड क्रमांक 15 में 169 यादव मतदाता हैं।
शहर के वार्ड क्रमांक 1 में 22,
वार्ड क्रमांक दो में 26,
वार्ड क्रमांक तीन में 107,
वार्ड क्रमांक चार में 42,
वार्ड क्रमांक पांच में 54,
वार्ड क्रमांक छह में 44,
वार्ड क्रमांक सात में। 31,
वार्ड क्रमांक आठ में। 547,
वार्ड क्रमांक नौ में 71,
वार्ड क्रमांक दस में 01,
वार्ड क्रमांक ग्यारह में 10,
वार्ड क्रमांक बारह में 144,
वार्ड क्रमांक तेरह में 237,
वार्ड क्रमांक चौदह में 08
और वार्ड क्रमांक पंद्रह में 28 मतदाता कश्यप सामाज से है।
वार्ड क्रमांक 1 में 00,
वार्ड क्रमांक दो में 20,
वार्ड क्रमांक तीन में 55,
वार्ड क्रमांक चार में 62,
वार्ड क्रमांक पांच में 70,
वार्ड क्रमांक छह में 01,
वार्ड क्रमांक सात में 00,
वार्ड क्रमांक आठ में 07,
वार्ड क्रमांक नौ में 166,
वार्ड क्रमांक दस में 00,
वार्ड क्रमांक ग्यारह में 59,
वार्ड क्रमांक बारह में 276,
वार्ड क्रमांक तेरह में 125,
वार्ड क्रमांक चौदह में 97
और वार्ड क्रमांक 15 में 158 मुस्लिम मतदाता हैं।