डिब्बे के साथ मिठाई का किया वजन तो देना होगा जुर्माना
होली पूर्व सघन जांच की योजना
बलौदा बाजार। नजर में हैं ऐसी मिठाई दुकानें, जो डिब्बों के साथ मिठाई का वजन कर रहीं हैं। सख्त कार्रवाई के संकेत इसलिए भी मिल रहे हैं क्योंकि समझाइश के बाद भी ऐसा किया जाना जारी है।
होली के पूर्व, स्वीट कॉर्नरों में आवश्यक तैयारियां शुरू होने लगीं हैं। जरूरी खाद्य सामग्री के साथ पैकिंग यूनिटों को मिठाई के डिब्बों के आर्डर दिए जा चुके हैं लेकिन इस बरस डिब्बों के साथ मिठाई का वजन किया जाना होटल और स्वीट कार्नरों को महंगा पड़ सकता है क्योंकि कड़ी जांच और सख्त कार्रवाई की तैयारी विधिक माप विज्ञान विभाग ने शुरू कर दी है।

काम नहीं आ रही समझाईश
होली, रक्षाबंधन और दीपावली। इसके अलावा अन्य ऐसे आयोजन जिनमें मिठाइयां प्रमुखता में होती हैं। हर बरस जिला विधिक माप विज्ञान विभाग सलाह देता रहा है, डिब्बों के साथ मिठाइयों के वजन नहीं करने की लेकिन बेखौफ चल रहीं है ऐसी व्यापारिक गतिविधियां। इसलिए जांच और कार्रवाई की योजना है।

नजर पूरे जिले पर
जिला विधिक माप विज्ञान विभाग वैसे तो पूरे जिले की मिठाई दुकानों पर नजर रखे हुए है लेकिन ऐसी संस्थानें कड़ी नजर में हैं जहां शिकायतें न केवल बढ़ रहीं हैं बल्कि नियमों को मानने से भी इनकार किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी इसी तरह की शिकायतें मिलने लगी हैं। उसे देखते हुए जांच, यहां भी किए जाने की योजना है।

10 हजार का जुर्माना
उपभोक्ता हितों के विरुद्ध है, डिब्बे के साथ मिठाई का वजन किया जाना। सलाह और समझाइश का असर नहीं होता देख, जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने शिकायत प्रमाणित होने पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। नियमानुसार इस तरह की अवांछित गतिविधियों पर कम से कम 2000 रुपए और अधिकतम 10000 रुपए के अर्थ दंड का प्रावधान है।
योजना सघन जांच की
होली के पूर्व जिले में सघन जांच की योजना है। नियमानुसार डिब्बों के साथ मिठाइयों का वजन नहीं किया जाना है। संस्थानें ध्यान दें।
– दामोदर वर्मा, निरीक्षक, जिला विधिक माप विज्ञान विभाग, बलौदा बाजार